राहुल की शादी पर बयान देकर कांग्रेस नेता ने खड़ा किया विवाद

मुंबई: अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव शिवराज जीवन वाल्मिकी ने आज राहुल गांधी के विवाह की बात कह कर विवाद खड़ा कर दिया लेकिन उसी वक्त माफी भी मांग ली. वाल्मिकी ने कहा कि राहुल गांधी ने वंशवाद रोकने के लिए विवाह नहीं करने की कसम खायी है.संवाददाताओं से बातचीत करते हुए वाल्मिकी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 1:09 AM

मुंबई: अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव शिवराज जीवन वाल्मिकी ने आज राहुल गांधी के विवाह की बात कह कर विवाद खड़ा कर दिया लेकिन उसी वक्त माफी भी मांग ली.

वाल्मिकी ने कहा कि राहुल गांधी ने वंशवाद रोकने के लिए विवाह नहीं करने की कसम खायी है.संवाददाताओं से बातचीत करते हुए वाल्मिकी ने पहले कहा कि राहुल ने वंशवाद को रोकने के लिए विवाह नहीं करने की कसम ली है.

हालांकि बयान दोहराने के लिए कहने पर उन्होंने इनकार कर दिया और तुरंत माफी मांग ली. वाल्मिकी ने कहा, मैंने कहीं पढ़ा है कि, उन्होंने :राहुल: कहा कि वह वंशवाद रोकने के लिए विवाह नहीं करेंगे.बाद में उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, मैं गलत हो सकता हूं इसलिए मैं माफी मांगता हूं.कांग्रेस नेता ने इसके तुरंत बाद मीडिया के साथ बातचीत का विषय बदलते हुए वर्ष 2002 के दंगों के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, जहां तक सवाल उस दाढ़ी वाले का है. विकास नहीं विनाश किया है. गुजरातियों पर कांग्रेस के मंत्री नारायण राणो के पुत्र नितेश की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया मांगने पर वाल्मिकी ने कहा, हम उन्हें ऐसे विवादित बयान नहीं देने को कहेंगे. नितेश ने कहा था मैंने एक राजनीतिक फैसला लिया है. मैंने स्पष्ट रुप से कहा है कि मुंबई में रहने वाले जिन लोगों को लगता है कि गुजरात हमसे (महाराष्ट्र) बेहतर तरक्की कर रहा है या जो लोग यह महसूस करते हैं कि मोदी गुजरात का विकास हमसे बेहतर कर रहे हैं, वह वहीं जाकर क्यों नहीं रहते.

Next Article

Exit mobile version