भाजपा नेता पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

नयी दिल्ली : दिल्ली में भाजपा नेता पर यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. टीवी में चल रही रिपोर्ट के अनुसार शकूर बस्ती से हाल में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता पर एक युवती ने यह आरोप लीगाया है. बताया जा रहा है कि मामला उस वक्त घटित हुई जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 11:44 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली में भाजपा नेता पर यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. टीवी में चल रही रिपोर्ट के अनुसार शकूर बस्ती से हाल में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता पर एक युवती ने यह आरोप लीगाया है. बताया जा रहा है कि मामला उस वक्त घटित हुई जब वह यहां एक संस्थान में काम करती थी.पुलिस के अनुसार उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में एक संस्थान के चेयरमैन एससी वत्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (शील भंग करने) और धारा 376 (बलात्कार) का मामला दर्ज किया गया है.

मामला मौर्या एन्क्लेव थाने में 28 जनवरी को दर्ज कराई गई है. 33 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वत्स ने उससे संस्थ में काम करने के दौरान दुष्कर्म किया. भाजपा नेता ने इस संबंध में किसी को बताने पर उसे परि णाम भुगतने की धमकी दी थी. शिकायतकर्ता ने कहा कि वत्स के हाथों लगातार उत्पीड़न और प्रताड़ना से तंग आकर उसने मई 2014 में नौकरी छोड़ दी. पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) एन गननासंबंदन ने कहा, ‘पुलिस ने वत्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है.’

Next Article

Exit mobile version