कोयला घोटाला : हिंडाल्को मामले में सीबीआई ने पूरी की जांच

नयी दिल्ली : सीबीआई ने विशेष अदालत में आज कोयला ब्लॉक आवंटन से जुडे एक मामले में अपनी अंतिम जांच रिपोर्ट पेश कर दी जिस पर 11 मार्च को सुनवाई होगी। इस मामले में पूर्व कोयला सचिव पी सी पारख, हिंडाल्को और अन्य कथित तौर पर संलिप्त हैं. वरिष्ठ लोक अभियोजक वी के शर्मा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 12:08 PM

नयी दिल्ली : सीबीआई ने विशेष अदालत में आज कोयला ब्लॉक आवंटन से जुडे एक मामले में अपनी अंतिम जांच रिपोर्ट पेश कर दी जिस पर 11 मार्च को सुनवाई होगी। इस मामले में पूर्व कोयला सचिव पी सी पारख, हिंडाल्को और अन्य कथित तौर पर संलिप्त हैं. वरिष्ठ लोक अभियोजक वी के शर्मा ने अदालत को बताया कि एजेंसी ने जांच पूरी कर ली है. जांच के दौरान एक और गवाह से पूछताछ की गयी तथा सीलबंद लिफाफे में उसका बयान पेश किया जा रहा है.

शर्मा ने सीबीआई के विशेष न्यायाधीश भरत पराशर से कहा, ‘‘आगे की जांच पूरी हो गयी है. हमने एक और गवाह से पूछताछ की। हम सीलबंद लिफाफे में उसका बयान पेश कर रहे हैं. हमारी अंतिम जांच अब पूरी हो गयी है.’’ अदालत ने कहा है कि वह मामले में 11 मार्च को सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट पर गौर करेगी और अगर जरुरी हुआ तो वह एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगेगी.

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘सीलबंद लिफाफे में एक और गवाह के बयान के साथ जांच अधिकारी ने अंतिम अनुपालना रपट दाखिल की. मामले पर अब 11 मार्च को सुनवाई होगी.’’ सुनवाई के दौरान अभियोजक ने अदालत को बताया कि वे मामले से जुडी समस्त सामग्री और दस्तावेज अदालत में जमा कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version