सूरत के व्यापारी ने मोदी के सूट के लिए लगायी 1.48 करोड रुपये की बोली

सूरत: सूरत के एक हीरा व्यापारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम उकेरे गये बंद गले वाले सूट के लिए अपनी पूर्व बोली को नौ लाख रुपये बढाते हुए अब इसकी कीमत 1.48 करोड रुपये आंकी है. इस नई बोली ने भावनगर के एक व्यापारी द्वारा इस सूट के लिए लगायी गयी 1.41 करोड रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 8:34 PM

सूरत: सूरत के एक हीरा व्यापारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम उकेरे गये बंद गले वाले सूट के लिए अपनी पूर्व बोली को नौ लाख रुपये बढाते हुए अब इसकी कीमत 1.48 करोड रुपये आंकी है. इस नई बोली ने भावनगर के एक व्यापारी द्वारा इस सूट के लिए लगायी गयी 1.41 करोड रुपये की बोली को पीछा छोड दिया है.

सूरत के मुकेश पटेल ने अब इस सूट के लिए 1.48 करोड रुपये की बोली लगायी है जबकि पूर्व में उन्होंने 1.39 करोड रुपये की बोली लगायी थी. नई बोली भावनगर के रहने वाले व्यापारी तथा लीला कंपनी समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कोमलकांत शर्मा की 1.41 करोड रुपये की बोली को सात लाख रुपये से पीछा छोड दिया है.

तीन दिवसीय नीलामी के दूसरे दिन पटेल ने अभी तक सबसे अधिक बोली लगायी है. कल कपडा व्यापारी राजेश जुनेजा ने 1.21 करोड रुपये की बोली लगायी थी और पटेल की बोली उससे 27 लाख रुपये अधिक है. इससे पहले आज दिन में ग्लोबल मोदी फैन क्लब की स्थापना करने वाले, सूरत के कपडा व्यापारी राजेश माहेश्वरी ने प्रधानमंत्री मोदी के सूट के लिए 1.25 करोड रपए की बोली लगाई थी? पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्र के दौरान उनसे मुलाकात के समय मोदी द्वारा पहने गए इस सूट के लिए 1.21 करोड रुपये से कम की चार अन्य बोलियां भी लगायी गयी.

Next Article

Exit mobile version