पेट्रोलियम मंत्रालय के पास ऐसी कोई सूचना नहीं जो वाणिज्यक महत्व की हो : रिलायंस
नयी दिल्ली: निजी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी रिलायंस इंडस्टरीज ने आज कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय के पास ऐसी कोई गोपनीय सूचना नहीं है जिसका उसके लिये व्यावसायिक लिहाज से कोई मूल्य हो. पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ रिलायंस का कई मामलों में मध्यस्थता निर्णय प्रक्रिया में विवाद चल रहा है. रिलायंस ने यह बात तब कही […]
नयी दिल्ली: निजी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी रिलायंस इंडस्टरीज ने आज कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय के पास ऐसी कोई गोपनीय सूचना नहीं है जिसका उसके लिये व्यावसायिक लिहाज से कोई मूल्य हो. पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ रिलायंस का कई मामलों में मध्यस्थता निर्णय प्रक्रिया में विवाद चल रहा है.
रिलायंस ने यह बात तब कही जब कथित तौर पर सरकारी गोपनीय सूचना चुराने के मामले में उसके एक कर्मचारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.रिलायंस इंडस्टरीज ने कहा है कि इस मामले को लेकर उसने आंतरिक तौर पर त्वरित जांच कार्यवाही शुरु की गई है.
कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे नोटिस में यह लाया गया कि एक व्यक्ति को प्रवर्तन एजेंसियों ने हिरासत में लिया है. हमारे पास अधिक ब्यौरा नहीं है. कंपनी संचालन मानकों (एसओपी) के अनुसार मामले में आंतरिक स्तर पर त्वरित जांच कार्यवाही जारी है.’’ कानून के तहत मामले की जांच जारी है और रिलायंस मामले में हर संभव तरीके से मदद देने को प्रतिबद्ध है.
अधिकारी ने कहा, ‘‘जिस मंत्रालय की बात की जा रही है वहां ऐसी कोई जानकारी नहीं है जो हमारे लिये वाणिज्यिक महत्व की हो – हमारी मंत्रालय के साथ कई मामलों में मध्यस्थता कार्रवाई चल रही है और हम केवल यही चाहते हैं कि हमारे वैध अधिकारों के अनुरुप विवादों का त्वरित निपटारा हो.’’