ओवैसी की गांधीगीरी, नोटिस लेकर पहुंची पुलिस को दिया फूल

बेंगलुरु : शहर के पुलिस आयुक्त ने निषेधाज्ञा लगाते हुए मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आज से एक सप्ताह तक बेंगलुरु में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस संबंध में नोटिस देने गई पुलिस को ओवैसी ने फूल देकर विदा किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जब पुलिस ओवैसी के घर पहुंची तो वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 8:55 AM

बेंगलुरु : शहर के पुलिस आयुक्त ने निषेधाज्ञा लगाते हुए मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आज से एक सप्ताह तक बेंगलुरु में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस संबंध में नोटिस देने गई पुलिस को ओवैसी ने फूल देकर विदा किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जब पुलिस ओवैसी के घर पहुंची तो वह घर के दरवाजे पर फूल लेकर खड़े थे.

ओवैसी की गांधीगीरी देखकर सब चौक गये.बताया जा रहा है कि यह प्रतिबंध उनकी पार्टी की एक जनसभा से पहले लगाया गया है. अपने आदेश में आयुक्त एम एन रेड्डी ने उन पर शहर में किसी भी जनसभा या प्रत्यक्ष कार्यक्रम या ऑडियो-विजुअल के माध्यम से होने वाले कार्यक्रम या किसी अन्य मीडिया में भाग लेने या बोलने पर भी रोक लगा दी है. रेड्डी ने बताया कि उन्होंने सीआरपीसी की धारा 144 :3: के तहत निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए ओवैसी पर प्रतिबंध लगाया है.

Next Article

Exit mobile version