13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय यात्रा पर भरतपुर पहुंचे

भरतपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय राजस्थान यात्रापर आज भरतपुर पहुंचे. आरएसएस के प्रवक्ता ने बताया कि मोहन भागवत चार दिन के भरतपुर प्रवास के दौरान संगठनात्मक बैठकों समेत तीन सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जिला पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश के अनुसार भागवत के लिये बुलेट प्रूफ कार मंगाई गई […]

भरतपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय राजस्थान यात्रापर आज भरतपुर पहुंचे. आरएसएस के प्रवक्ता ने बताया कि मोहन भागवत चार दिन के भरतपुर प्रवास के दौरान संगठनात्मक बैठकों समेत तीन सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जिला पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश के अनुसार भागवत के लिये बुलेट प्रूफ कार मंगाई गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केसर सिंह को उनकी सुरक्षा का प्रभार सौंपा गया है. सीआईएसएफ के कमाण्डो आरएसएस प्रमुख की सुरक्षा के आन्तरिक घेरे को संभालेंगे जबकि स्थानीय पुलिस बाह्य सुरक्षा देखेगी. आरएसएस प्रमुख चार दिवसीय प्रवास के दौरान यहां के संभाग प्रमुख महेन्द्रसिंह मग्गो के श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर स्थित मकान में रुकेंगे। आरएसएस प्रमुख आज प्रात: सात बज कर 50 मिनट पर वाराणसी जोधपुर ट्रेन से भरतपुर पहुंचने के बाद सीधे इस आवास के लिये रवाना हो गये.

एसपी राहुल प्रकाश से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरएसएस प्रमुख 20 फरवरी को प्रात: 11 बजे यहां केशव नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आरएसएस के सम्मेलन में शामिल होने के बाद खानुआ गांव में राणासांगा स्मारक पर आयोजित सांस्कृतिक समारोह में व्याख्यान देंगे। 21 फरवरी को वह संघ के अनुषांगिक संगठनों के समन्वयक शिविर को सम्बोधित करेंगे तथा 22 फरवरी को यहां किला स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद आरएसएस के नवचैतन्य कार्यक्रम में मौजूद स्वयंसेवकों को सम्बोधित करेंगे। 23 फरवरी को वह गांव बङोरा स्थित ‘अपना घर’ नामक स्वयंसेवी संस्था के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के पश्चात शाम को जयपुर के लिए रवाना होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें