दूसरी शादी रचाने के लिए पति ने पत्नी को चढ़ाया HIV संक्रमित खून

नयी दिल्ली : इंसान जब अपनी हैवानियत का प्रदर्शन करता है, तो लोगों की रुह कांप जाती है. जी हां, इस बात को सच साबित किया दिल्ली के एक व्यक्ति ने. ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सीआरपीएफ के एक टेक्नीशियन ने अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए उसे शुगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 11:44 AM

नयी दिल्ली : इंसान जब अपनी हैवानियत का प्रदर्शन करता है, तो लोगों की रुह कांप जाती है. जी हां, इस बात को सच साबित किया दिल्ली के एक व्यक्ति ने. ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सीआरपीएफ के एक टेक्नीशियन ने अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए उसे शुगर नियंत्रित किये जाने के नाम पर एचआइवी संक्रमित इंजेक्शन लगाया और कुछ दिन बाद फिर एचआइवी संक्रमित खून खुद इंजेक्शन के जरिये चढ़ा दिया. पत्नी अपने पति के खतरनाक इरादों को तब समझ पायी, जब पति ने उसके साथ शारीरिक संपर्क रखना बंद कर दिया.

सीआरपीएफ के उस टेक्नीशियन ने यह सबकुछ मात्र इसलिए किया, ताकि वह अपनी प्रेमिका से शादी रचा सके. पीड़िता के पिता ने सूरजपुर थाने में अपने दामाद, उसके माता-पिता, भाई-बहन समेत दस के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.ग्रेटर नोएडा के एक गांव की रहने वाली 23 वर्षीय युवती की 15 फरवरी 2012 को हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सादतपुर गांव के प्रवीण कुमार शर्मा के साथ हुई थी. प्रवीण सीआरपीएफ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में दिल्ली के आरकेपुरम में टेक्नीशियन है.

युवती के पिता का आरोप है कि प्रवीण किसी और युवती से प्रेम करता है. शादी के एक साल बाद तक उसने यह बात छुपाए रखी.विवाहिता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एफआइआर में युवती के एचआइवी ग्रस्त होने की बात लिखी गयी है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version