नरसिंहपुर : मध्यप्रदेश के छीतापार गांव में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपने बेटे को बका (हसिया) से काटकर मार डाला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक पिता ने अपने छह माह के मासूम बच्चे को खेला रहा था जिस दौरान बच्चा रोने लगा.
पिता के चुप कराने पर जब वह चुप नहीं हुआ तो उसने बका से बेटे की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बच्चे का शव खून से लथपथ पड़ा था जिसे देख पिता को दया नहीं आई और वह जोर-जोर से हंसने लगा. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
ग्रामीणों की माने तो आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. पुलिस के मुताबिक 28 वर्षीय पवन नौरिया गुरुवार सुबह करीब दसे बजे घर के आंगन में अपने छह माह के बच्चे को खिला रहा था. परिवार के लोग अन्य काम में व्यस्त थे. उनकी पत्नी रसोई में खाना बना रही थी. घरवालों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि बच्चा काफी देर से रो रहा था.
पवन उसे चुप कराने में लगा था. बच्चा चुप नहीं हुआ तो पवन ने गन्ना काटने वाले धारदार बका से बच्चे की गर्दन, पेट और पैरों पर वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.