प्रधानमंत्री मोदी ने नाहरलगुन और नयी दिल्ली के बीच एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी
ईटानगरः अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य दिवस पर होने वाले समारोह में अरुणाचलवासियों को बधाई देकर कहा की वह अरुणाचल प्रदेश को हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मोदी ने विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में अरुणाचल प्रदेश में विकास की लहर दिखाई देगी. नरेंद्र मोदी […]
ईटानगरः अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य दिवस पर होने वाले समारोह में अरुणाचलवासियों को बधाई देकर कहा की वह अरुणाचल प्रदेश को हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मोदी ने विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में अरुणाचल प्रदेश में विकास की लहर दिखाई देगी.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि पिछले 28 सालों में जो काम प्रदेश में हुआ, अगले पांच सालों में उससे ज्यादा विकास के कार्य होते हुए आप देखेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाहरलगुन और नई दिल्ली के बीच एसी एक्सप्रेस ट्रेन तथा नाहरलगुन और गुवाहाटी के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायी.