सरकार की सफाई, अमर्त्य सेन के कार्यकाल में कटौती नहीं

नयी दिल्ली : नालंदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अमर्त्य सेन के पत्र के बाद बढ़ते विवाद पर सरकार ने सफाई दी है. विदेश मंत्रालाय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने इस मामले पर बयान दिया है कि सरकार का अमर्त्य सेन के कुलाधिपति के रूप में उनका कार्याकाल कम करने का कोई इरादा नहीं है. गौरतलब है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 2:16 PM

नयी दिल्ली : नालंदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अमर्त्य सेन के पत्र के बाद बढ़ते विवाद पर सरकार ने सफाई दी है. विदेश मंत्रालाय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने इस मामले पर बयान दिया है कि सरकार का अमर्त्य सेन के कुलाधिपति के रूप में उनका कार्याकाल कम करने का कोई इरादा नहीं है.

गौरतलब है कि नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने नालंदा विश्वविद्यालय चांसलर (कुलाधिपति) के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल के लिए यह कहते हुए अपना नाम वापस ले लिया है कि नरेंद्र मोदी सरकार नहीं चाहती कि वह पद पर बरकरार रहें. लंबे समय से मोदी के आलोचक रहे सेन ने विश्वविद्यालय के गवनि’ग बोर्ड को लिखे पत्र में एक महीने पहले उनके नाम की सिफारिश किए जाने के बावजूद सरकार की ओर से उसका अनुमोदन नहीं किए जाने को विजिटर, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मंजूरी मिलने में विलंब का कारण बताया.

पत्र में उन्होंने लिखा है,-‘‘:सरकार की तरफ से: कार्रवाई नहीं करना बोर्ड के फैसले को पलटने के लिए समय नष्ट करने का एक तरीका है. ऐसे में जब सैद्धांतिक आधार पर सरकार के पास कार्रवाई करने और नहीं करने का अधिकार है. मेरे लिए यह निष्कर्ष निकालना कठिन नहीं है कि सरकार जुलाई के बाद नालंदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के तौर पर मेरे कार्यकाल की समाप्ति चाहती है और तकनीकी तौर पर उसे ऐसा करने का अधिकार है.’’ उन्होंने कहा कि यह अनिश्चितता और फैसला लेने में देरी नालंदा विश्वविद्यालय प्रशासन और इसकी अकादमिक प्रगति के लिए मददगार नहीं है.

उन्होंने लिखा है, ‘‘इसलिए मैंने फैसला किया है कि मुङो जुलाई के बाद भी इस पद पर बनाए रखने की सर्वसम्मत सिफारिश और गवनि’ग बोर्ड के अनुरोध के बावजूद नालंदा विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए अपने नाम को हटा लेना चाहिए.’’उन्होंने कहा, यह स्पष्ट है कि सरकार की मंजूरी के बिना मुखर्जी बोर्ड के सर्वसम्मत चयन पर अपनी संस्तुति देने की स्थिति में नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version