भारत-अफगानिस्तान के मार्बल उद्योग को विकसित करेगा

काबुल: भारत, अफगानिस्तान के साथ मिलकर वहां के शैशावस्था वाले मार्बल उद्योग को विकसित करने के लिए कार्य करेगा. यह फैसला भारत में जयपुर में हाल में संपन्न दो दिवसीय व्यापार प्रदर्शनी में उत्पादों की प्रदर्शनी में भाग लेने तथा 1.2 करोड डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर करने के बाद हुआ है. भारतीय दूतावास ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 2:37 PM

काबुल: भारत, अफगानिस्तान के साथ मिलकर वहां के शैशावस्था वाले मार्बल उद्योग को विकसित करने के लिए कार्य करेगा. यह फैसला भारत में जयपुर में हाल में संपन्न दो दिवसीय व्यापार प्रदर्शनी में उत्पादों की प्रदर्शनी में भाग लेने तथा 1.2 करोड डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर करने के बाद हुआ है.

भारतीय दूतावास ने कल यहां एक बयान में कहा है कि भारत में पत्थर उद्योग के विकास में लगे प्रमुख संस्थान, पत्थर विकास केंद्र (सीडीओएस) स्थानीय अफगान व्यवसायियों को पत्थर की कटाई और पॉलिश क्षेत्र में दक्षता एवं क्षमता विकास में मदद करेगा.
यह बयान जयपुर में हाल में समाप्त हुए ‘इंडिया स्टोन मार्ट 2015’ (29 जनवरी से एक फरवरी) के दौरान दोनों देशों के मार्बल के व्यापारियों के बीच करोडों डॉलर के सौदों पर हस्ताक्षर होने के बाद आया है.

Next Article

Exit mobile version