4 करोड 31 लाख में बिका नरेेंद्र मोदी का बहुचर्चित सूट
नयी दिल्ली, सूरतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चर्चित सूट आज आखिरकार 4 करोड 31 लाख में बिक गया. गुजरात के व्यापारी धर्म नंदन ग्रुप के मालिक लालजी भाई ने आज नीलामी के तीसरे और आखिरी दिन 4 करोड 31 लाख 31 हजार 311 रुपये की बोली लगाकर मोदी की चर्चित और विवादित सूट को खरीद […]
नयी दिल्ली, सूरतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चर्चित सूट आज आखिरकार 4 करोड 31 लाख में बिक गया. गुजरात के व्यापारी धर्म नंदन ग्रुप के मालिक लालजी भाई ने आज नीलामी के तीसरे और आखिरी दिन 4 करोड 31 लाख 31 हजार 311 रुपये की बोली लगाकर मोदी की चर्चित और विवादित सूट को खरीद लिया. सूट खरीदने के बाद लालजी भाई काफी खुश नजर आये. उन्होंने कहा कि मुझे काफी खुशी है कि मेरा पैसा गंगा सफाई अभियान में खर्च होगा.
इसके पहले यह नीलामी आज तीसरे और आखिरी दिन 2.31 करोड़ रुपये तक पहुंची थी. व्यापारी बादशाह और अकलारा ने पहले सूट के लिए 1.71 करोड रुपये की बोली लगाई , लेकिन एक और कारोबारी हितेश पटेल के 1.75 करोड रुपये की बोली लगाने के बाद उन्होंने 1.81 करोड रुपये की बोली लगायी.
नीलामी में शामिल अकलारा ने कहा, ‘‘साहेब (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के लिए हमारे मन में काफी सम्मान है और चूंकि इस पैसे का इस्तेमाल स्वच्छ गंगा मिशन के लिए होगा इसलिए हमने कोशिश की है.’’ आज सुबह सबसे पहले बोली सूरत के हीरा कारोबारी हितेश पटेल ने 1.61 करोड की लगायी. हालांकि, जब दूसरे लोगों ने उससे ज्यादा की बोली लगायी तो उन्होंने 1.75 करोड रुपये की पेशकश की.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बोली लगायी क्योंकि धन स्वच्छ गंगा अभियान में जाएगा. यही वजह है कि मोदी का सूट पाने के लिए मैंने दो बार बोली लगायी.’’ उनके अलावा राजेश जैन ने 1.65 करोड रुपये की पेशकश की. बोली लगाने के बाद जैन ने कहा, ‘‘मोदी सूट के लिए मेरी भावनाएं जोर मार रही है क्योंकि इसे मैं राष्ट्रीय संपत्ति के तौर पर देखता हूं.’’ आज धर्मानंदन डायमंड्स ने सूट की बोली करीब 2.088 करोड़ रुपए लगाई. इसके बाद हरियाणा की एक इंजिनियरिंग फर्म के मालिक राजेश जैन ने इसके दाम 2.09 करोड़ रुपये तक लगाए. इसके बाद सूरत के मुकेश पटेल ने इसकी बोली 2.31 करोड़ रुपये लगाई है नीलामी शाम पांच बजे तक होगी. नीलामी के दूसरे दिन कल सूरत के कारोबारी हीरा कारोबारी मुकेश पटेल ने सूट के लिए 1.48 करोड रुपये की बोली लगायी. पहले दिन 11 लाख रुपये से सूट की बोली शुरु हुयी थी.
नीलामी के दौरान आज कारोबारी लवजी बादशाह और जयंती अकलारा ने इस विवादितराजनीतिक तूफान लाने वाले इस सूट की नीलामी मोदी को नौ महीने के कार्यकाल में तोहफे में मिली 455 सामग्रियों के साथ की जा रही है. बोली के पैसे का इस्तेमाल प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी ‘स्वच्छ गंगा मिशन’ के लिए किया जाएगा.
साइंस कन्वेंशन सेंटर में बोली आज शाम पांच बजे बंद होगी जिसके बाद यह सामग्री सबसे ज्यादा बोली लगाने वालों को सौंप दी जाएगी. दिल्ली के हैदराबाद हाउस में 25 जनवरी को ओबामा के साथ शिखर वार्ता और बैठक के बाद संयुक्त तौर पर मीडिया के सामने मौजूदगी के दौरान मोदी इस सूट में नजर आए थे.
नजदीक से गौर करने पर तस्वीरों से पता चला था कि सूट पर नरेंद्र दामोदरदास मोदी के नाम की धारी थी. कुछ खबरों में इसकी कीमत 10 लाख रुपये तक बतायी गयी थी. सूट से राष्ट्रीय स्तर पर बहस छिड गयी और प्रधानमंत्री के राजनीतिक विरोधियों ने खासकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इतना महंगा सूट पहनने के लिए उनकी आलोचना की.
नीलामी की खबरें मीडिया में आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कल नीलामी स्थल के बाहर यह कहते हुए प्रदर्शन किया कि आयोजन मोदी का खुद का प्रचार है. सूरत सिटी कांग्रेस अध्यक्ष नैशाद देसाई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शहर, राज्य और देश में स्वाइन फ्लू फैला हुआ है लेकिन भारत सरकार ने गरीब मरीजों को नजरंदाज किया. अब वे गंगा सफाई के नाम पर ये तामझाम कर रहे हैं. वाराणसी के लोगों को पूछना चाहिए कि जो वादा उन्होंने किया था उन्होंने उसे पूरा क्यों नहीं किया.’’ देसाई ने कहा, ‘‘मोदी ने यह तामझाम अपने स्व प्रचार और निजी फायदे के लिए किया है. यह संपत्ति राष्ट्र से जुडी हुयी है और निश्चित तौर पर उनसे नहीं.’’
नीलामी पर जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने उपहास करते हुए कहा कि सूट ‘ऐतहासिक’ है और इसे ‘संग्रहालय’ में रखा जाना चाहिए. प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक किस्म का सूट है. इसकी बिक्री नहीं होनी चाहिए बल्कि इसे संग्रहालय में रखा जाना चाहिए. आगामी पीढी इसका दीदार कर सकेगी और इससे काफी कुछ सीख सकेगी. किसी को भी इसका उपहास नहीं करना चाहिए. इससे पर्यटन की संभावना बढेगी.