बिहार में राष्ट्रपति शासन के पक्ष में रामविलास
नयी दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के इस्तीफे के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किये जाने के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि इससे जदयू नेता नीतीश कुमार को यह दावा करने का अवसर मिलेगा कि उन्हें पीडित […]
नयी दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के इस्तीफे के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किये जाने के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि इससे जदयू नेता नीतीश कुमार को यह दावा करने का अवसर मिलेगा कि उन्हें पीडित किया गया.
पासवान ने राज्य के इस कथित राजनीतिक ड्रामे के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया जिसकी परिणतिी मांझी के इस्तीफे के साथ हुई. पासवान ने कटाक्ष किया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्ता के बिना नहीं रह सकते और यह अच्छा है कि उन्हें मुख्यमंत्री के रुप में छह महीना और मिल गया क्योंकि जनता का उनसे मोह भंग हो जायेगा.लोजपा नेता ने यह स्पष्ट किया कि राजग भविष्य में भी मांझी को समर्थन देती रहेगी.