14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को बिना आर्थिक बोझ के मिले बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं : राजे

जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है और लोगों को बिना आर्थिक बोझ के उनकी आवश्यकताओं के अनुरुप चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है. राजे आज राजस्थान में ‘‘यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज विथ […]

जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है और लोगों को बिना आर्थिक बोझ के उनकी आवश्यकताओं के अनुरुप चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है.

राजे आज राजस्थान में ‘‘यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज विथ फोकस ऑन हैल्थ इंश्योरेंस’’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला को सम्बोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिये हमें बचाव एवं उपचार से आगे बढकर लोगों को शिक्षित और जागरुक बनाने की आवश्यकता है. इसके लिये व्यवहारिक कार्यप्रणाली अपनाते हुए काम करना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने लिये अन्य राज्यों में चल रही योजनाओं का अध्ययन करने के साथ-साथ विषय विशेषज्ञों से भी सलाह ली जा रही है.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड ने कहा कि बढती हुई जनसंख्या, बिगडते हुए पर्यावरण और इनके कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर बढते हुए दबाव को देखते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य बीमा योजना की आवश्यकता महसूस की जा रही है. राज्य सरकार का लक्ष्य इस योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोडने का है. इससे सरकारी चिकित्सालयों पर मरीजों का दबाव भी कम होगा.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की भारत प्रमुख डॉक्टर नाटा मेनाब्दे ने विश्व के विभिन्न देशों में स्वास्थ्य सेवाओं के परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को मानव अधिकर की श्रेणी में रखा जाता है. राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के तहत उपलब्ध बजट का एक बडा हिस्सा दवाइयों पर खर्च होता है. इसलिये स्वास्थ्य बीमा पर जोर देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि भारत में स्वास्थ्य सेवाओं पर सार्वजनिक व्यय अन्य समकक्ष देशों की तुलना में कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें