शहीद कुंदालिक माने का कोल्हापुर में अंतिम संस्कार
कोल्हापुर (पुणे): जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास शहीद हुए नायक कुदालिक माने का आज पश्चिमी महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिले में उसके पैतृक गांव पिंपलगांव में अंतिम संस्कार किया गया. मराठा लाइट इंफैन्टरी के 36 वर्षीय सैनिक को अंतिम श्रद्धांजलि देने सैकड़ों लोग एकत्रित हुए.चिता को अग्नि देने से पहले शहीद […]
कोल्हापुर (पुणे): जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास शहीद हुए नायक कुदालिक माने का आज पश्चिमी महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिले में उसके पैतृक गांव पिंपलगांव में अंतिम संस्कार किया गया.
मराठा लाइट इंफैन्टरी के 36 वर्षीय सैनिक को अंतिम श्रद्धांजलि देने सैकड़ों लोग एकत्रित हुए.चिता को अग्नि देने से पहले शहीद को सलामी दी गयी और भारत माता की जय के नारे लगाये गये.इससे पहले सैन्य अधिकारियोंमहाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल और भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने माने के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
दिल्ली से कल रात पुण हवाईअड्डे पर पार्थिव शरीर पहुंचने पर दक्षिणी कमान के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की जिसके बाद माने का शव कोल्हापुर लाया गया.