कैदी ने की आत्महत्या,बंदियों का हंगामा

कन्नौज : उत्तर प्रदेश की कन्नौज जिला कारागार में एक कैदी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने से नाराज अन्य बंदियों ने जेलकर्मियों से मारपीट, परिसर में तोड़फोड़ तथा पथराव किया. उग्र कैदियों को काबू करने के लिये पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे कई कैदी जख्मी हो गये.जेल सूत्रों ने आज यहां बताया कि गैर इरादतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 2:34 PM

कन्नौज : उत्तर प्रदेश की कन्नौज जिला कारागार में एक कैदी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने से नाराज अन्य बंदियों ने जेलकर्मियों से मारपीट, परिसर में तोड़फोड़ तथा पथराव किया. उग्र कैदियों को काबू करने के लिये पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे कई कैदी जख्मी हो गये.जेल सूत्रों ने आज यहां बताया कि गैर इरादतन हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध कमलेश नामक कैदी ने कल रात बैरक संख्या तीन में लुंगी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इसकी खबर लगने पर बाकी कैदी उग्र हो गये और डिप्टी जेलर से भिड़ गये.

उन्होंने बताया कि कुछ कैदियों ने बंदी रक्षकों से मारपीट शुरु कर दी और देखते ही देखते बंदी पथराव और तोड़फोड़ भी करने लगे. सूत्रों के मुताबिक जेलर सत्येन्द्र ने जिला प्रशासन को हालात की जानकारी दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल जेल में पहुंच गया. पुलिस तथा पीएसी ने उग्र कैदियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिये लाठियां चलायीं जिससे कई कैदी जख्मी हो गये.उन्होंने बताया कि हालात के मद्देनजर कई थानों की पुलिस को जेल परिसर में तैनात कर दिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है. सूत्रों ने बताया कि फांसी लगाने वाले कैदी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version