नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के मुद्दे पर रक्षा मंत्री ए के एंटनी के आज के बयान पर संतोष व्यक्त करते हुए राजद के प्रभुनाथ सिंह ने इस मुद्दे पर संसद से निंदा प्रस्ताव पारित कराने की मांग की. दोपहर दो बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरु होने पर सिंह ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर हुई इस घटना में बिहार के चार जवान शहीद हुए. इनमें से दो उनके चुनाव क्षेत्र के हैं. सरकार ने आज माना कि यह सब पाकिस्तानी की शह पर हुआ.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से न तो यह इस तरह की पहली घटना है और न ही अंतिम. सरकार भी इसे मान चुकी है. पूरे देश में इस घटना से आक्रोश है, एक शहीद जवान की विधवा ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई होने तक मुआवजा लेने से इंकार कर दिया. उन्होंने सवाल किया कि ऐसे में सरकार इस मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ किस तरह से निपट रही है.सिंह ने आरोप लगाया कि शहीद का शव पटना पहुंचने पर दाह संस्कार में बिहार सरकार का कोई मंत्री उपस्थित नहीं था. उन्होंने कहा,‘‘ हमारा कहना है कि संसद से इस विषय पर निंदा प्रस्ताव पारित किया जाए.’’