भारतीय नागरिकों की जासूसी जतायी गयी चिंता : खुर्शीद
नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि अमेरिकी प्राधिकारियों द्वारा भारतीय नागरिकों की जासूसी किये जाने के मुद्दे पर वहां की सरकार के साथ बातचीत की गयी है. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने राज्यसभा को बताया कि सरकार ने भारत से किये जाने वाले इंटरनेट संपर्को की अमेरिकी एजेंसियों द्वारा जासूसी किये जाने संबंधी […]
नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि अमेरिकी प्राधिकारियों द्वारा भारतीय नागरिकों की जासूसी किये जाने के मुद्दे पर वहां की सरकार के साथ बातचीत की गयी है.
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने राज्यसभा को बताया कि सरकार ने भारत से किये जाने वाले इंटरनेट संपर्को की अमेरिकी एजेंसियों द्वारा जासूसी किये जाने संबंधी खबरों के बारे में अमेरिकी सरकार के समक्ष अपनी चिंता जाहिर की है.
उन्होंने कहा सरकार को भारतीय नागरिकों की सूचना संबंधी गोपनीयता से संबंधित भारतीय कानूनों का किसी भी प्रकार का उल्लंघन स्वीकार्य नहीं है.खुर्शीद ने सपा के नरेश अग्रवाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि नयी दिल्ली में 24 जून 2013 को आयोजित चौथी भारत अमेरिकी रणनीतिक वार्ता के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की गयी थी.
केरी ने कहा कि कथित निगरानी कार्यक्रम केवल मेटाडाटा (टेलीफोनी डाटा तथा इंटरनेट ट्रैफिक संबंधी पैटर्न) के सिलसिले में है और इससे आंकड़ों की विषय वस्तु की जासूसी नहीं की जाती.विदेश मंत्री के अनुसार, केरी ने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम से आतंकवादियों के हमलों से बचने में मदद मिली थी.