नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस छेडछाड और यौन उत्पीडन की शिकायत पर मामला दर्ज होने के बाद जल्द ही उर्जा एवं संसाधन संस्थान (टीईआरआई) के महानिदेशक आरके पचौरी को पूछताछ के लिए बुला सकती है. पचौरी के कार्यालय में अनुसंधान सहयोगी के रुप में कार्यरत एक महिला ने उनके खिलाफ शिकायत में छेडछाड और यौन उत्पीडन का आरोप लगाया है.
महिला ने 13 फरवरी को लोधी रोड पुलिस थाने में 33 पन्नों की शिकायत की थी जिसके बाद बुधवार रात को एक मामला दर्ज किया गया. दिल्ली उच्च न्यायालय ने 75 वर्षीय पचौरी की गिरफ्तारी पर 23 फरवरी तक की अंतरिम रोक लगाई थी और उन्हें अग्रिम जमानत के लिए निचली अदालत से गुहार लगाने की अनुमति दी थी और जरुरत पडने पर पुलिस जांच में शामिल होने के लिए कहा था.
सूत्रों ने कहा कि पचौरी को इस मामले की जांच में शामिल होने के लिए कहा जा सकता है. इस मामले में पीछा करने और धमकाने के आरोप भी शामिल हैं. जांचकर्ता पचौरी द्वारा कल सुबह पुलिस को सौंपे गये मोबाइल और लैपटाप को फोरेंसिक जांच के लिए भेजेंगे क्योंकि उन्होंने दावा किया है कि वह हैकिंग के शिकार हुए हैं और उनके कम्प्यूटर की सामग्री का दुरुपयोग किया गया और उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी की है.