क्या भीम सिंह जैसे नेता केवल राज करने के लिए होते हैं:शाहनवाज

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सैनिकों के हमले में शहीद हुए बिहार के चार जवानों पर राज्य के एक मंत्री के बयान को ‘गुनाह ए अजीम’ करार देते भाजपा ने कहा कि ‘आदर्शवादी’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तत्काल अपने मंत्री को बर्खास्त करें. भाजपा प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने संसद परिसर में पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 5:36 PM

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सैनिकों के हमले में शहीद हुए बिहार के चार जवानों पर राज्य के एक मंत्री के बयान को ‘गुनाह ए अजीम’ करार देते भाजपा ने कहा कि ‘आदर्शवादी’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तत्काल अपने मंत्री को बर्खास्त करें.

भाजपा प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने संसद परिसर में पार्टी की ब्रीफिंग में कहा, ‘‘बिहार सरकार के मंत्री भीम सिंह का बयान अत्यंत निंदनीय है. अगर सैनिक मरने के लिए होते हैं तब क्या ऐसे नेता केवल राज करने के लिए होते हैं. जब लोग बड़बोले हो जाते हैं जब कभी भी और कहीं भी जुबान फिसल जाती है. बिहार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों की ऐसी आदत बन गई है.’’उन्होंने कहा कि बिहार के चार जवान सरहद पर शहीद हो गये और कोई मंत्री शव को प्राप्त करने नहीं गया और न ही उनके परिवार के सदस्यों से मिला.

हुसैन ने कहा, ‘‘ अगर प्रदेश सरकार दो शब्द अच्छे नहीं बोल सकती तो जख्मों पर नमक छिड़कने का प्रयास तो न करे.’’प्रदेश के मंत्री की टिप्पणी पर भाजपा से बयानबाजी नहीं करने के नीतीश कुमार के कथन के बारे में पूछे जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नीतीश अपनी कमियां सुधारते नहीं है, अपने मंत्रियों पर नियंत्रण नहीं रखते हैं और भाजपा से उम्मीद करते हैं कि वह नीतीश चालीसा का पाठ करे. हम 91 सदस्यों वाले विपक्षी दल हैं और हमें अपनी जिम्मेदारियों के बारे में पता है.’’

यह
कहे जाने पर कि बिहार सरकार में मंत्री भीम सिंह ने हालांकि अपना बयान वापस ले लिया और माफी मांगी है, हुसैन ने कहा, ‘‘माफी मांगने से काम नहीं चलेगा. यह गुनाह नहीं बल्कि गुनाह अजीम है.’’उन्होंने कहा कि वह नीतीश से मांग करते हैं कि इस मंत्री को तत्काल बर्खास्त करें.भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बोधगया में विस्फोट हुआ, बिहार की बदनामी हुई, मध्याह्न भोजन खाकर 23 बच्चों की मौत हुई, बिहार की साख को बट्टा लगा और इस सब के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहरा दिया गया. हुसैन ने कहा, ‘‘अब पाकिस्तान की गोली से पांच जवान शहीद हुए और बिहार सरकार का एक मंत्री इस तरह का बयान दे रहा है. हम इसकी भर्त्सना करते हैं.’’

Next Article

Exit mobile version