नयी दिल्ली: सरकार ने आज सिर्फ महिलाओं के लिए बैंक की स्थापना का रास्ता साफ कर दिया. कुल 1,000 करोड़ रपये की शुरआती पूंजी के साथ भारतीय महिला बैंक लि. की स्थापना की जाएगी. सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल ने सिर्फ महिलाओं के लिए बैंक की स्थापना को मंजूरी दे दी है.
इससे पहले इसी सप्ताह वित्त राज्यमंत्री नमो नारायण मीणा ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा था, ‘‘1,000 करोड़ रपये के शुरआती निवेश के साथ महिला बैंक के गठन के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल की मंजूरी ली जाएगी. इस बैंक की स्थापना के लिए 1,000 करोड़ रपये के आवंटन को संसद के चालू मानसून सत्र में पेश की जाने वाली अनुदानों की पहली मांग में शामिल किया जाएगा.
इस महिला बैंक का मुख्यालय नई दिल्ली में रखने का प्रस्ताव है. यह छह शाखाओं के साथ शुरु होगा. ये शाखाएं उत्तर, दक्षिण, पश्चिम, मध्य तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र में खोली जाएंगी. इस बैंक के परिचालन के पांचवें साल तक मुनाफे की स्थिति में आने की उम्मीद है.
इस बैंक की शुरआती पूंजी 1,000 करोड़ रपये होगी. यह राशि इसलिए रखी गई है जिससे बैंक के सामान्य कारोबार के लिए पूंजी की कमी न हो.भारतीय महिला बैंक की स्थापना का उद्देश्य विशेषरुप से महिलाú तथा महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन देना है.