प्रधानमंत्री ने दी ईद की मुबारकबाद
नयी दिल्ली: उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को मनाये जाने वाले ईद उल फितर के लिए देशवासियों को मुबारकबाद दी. अंसारी ने एक संदेश में कहा, मैं ईद उल फितर के पावन अवसर पर हमारे सभी नागरिकों को मुबारकबाद देता हूं. ईद पवित्र रमजान के महीने की समाप्ति का प्रतीक […]
नयी दिल्ली: उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को मनाये जाने वाले ईद उल फितर के लिए देशवासियों को मुबारकबाद दी.
अंसारी ने एक संदेश में कहा, मैं ईद उल फितर के पावन अवसर पर हमारे सभी नागरिकों को मुबारकबाद देता हूं. ईद पवित्र रमजान के महीने की समाप्ति का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाने वाला यह त्योहार विश्व बंधुत्व, प्रेम और करणा के सार्वकालिक संदेश पर बल देता है.
सिंह ने अपने संदेश में कहा, ईद का त्योहार भाईचारे की भावना का जश्न है. कामना है कि यह त्योहार शांति, समृद्धि और खुशियां लाये.