विदेशों के साथ- साथ देश में भी कालाधन रखने वालों को मिले कड़ी सजाः रघुराम राजन
पणजीः रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन ने आज कालाधन के मुद्दे पर कानून को और कठोर करने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने का समर्थन किया. उन्होंने कहा, कालाधन रखने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. रघुराम ने कालाधन के मुद्दे को बहुत संवेदनशील बताया और कहा, ऐसा मजबूत कानून […]
पणजीः रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन ने आज कालाधन के मुद्दे पर कानून को और कठोर करने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने का समर्थन किया. उन्होंने कहा, कालाधन रखने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
रघुराम ने कालाधन के मुद्दे को बहुत संवेदनशील बताया और कहा, ऐसा मजबूत कानून बनें कि कालाधन जमा करने वाले लोग इसका दुरुपयोग ना कर सकें और ना ही देश के बाहर पैसा रखने के लिए प्रोत्साहित हों. न सिर्फ विदेशों में बल्कि देश में भी कालाधन रखने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा, हमारे पास बहुत से नियम एवं कानून हैं और हम उन्हें लागू नहीं करते हैं तो एक संस्कृति बनेगी कि इन नियम कानून का कोई मतलब नहीं है….हमें इस विचारधारा को तोड़ना. बहुत जरूरी है कि कालाधन जमा करने वाले लोगों को जो प्रोत्साहन मिल रहा है पहले उसे तोड़ा जाए.