हैदराबाद में नौ प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को हुआ स्वाइन फ्लू
हैदराबाद: सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में यहां नौ प्रशिक्षु आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी स्वाइन फ्लू परीक्षण में इस रोग से संक्रमित पाए गए हैं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में आज यहां बताया गया, ‘‘उन सभी को शहर के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उनमें से तीन को छुट्टी भी मिल […]
हैदराबाद: सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में यहां नौ प्रशिक्षु आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी स्वाइन फ्लू परीक्षण में इस रोग से संक्रमित पाए गए हैं.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में आज यहां बताया गया, ‘‘उन सभी को शहर के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उनमें से तीन को छुट्टी भी मिल चुकी है. कफ, सर्दी, बुखार की शिकायत करने वाले सभी प्रशिक्षुओं के नमूने लिये गये थे.’’ इसमें कहा गया कि परिसर में प्रशिक्षुओं, कर्मचारियों, संकाय सदस्यों और उनके परिजन सहित 917 लोगों को दवा दी जा चुकी है. होम्योपैथी की 2764 खुराक भी दी गई हैं. तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के डाक्टरों के एक दल ने आज प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों और अन्य के लिए एच1एन1 विषाणु के संक्रमण के बारे में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया.