बुराड़ी मामले में आप ने पुलिस को ठहराया जिम्मेदार

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने कल रात बुराड़ी में पार्टी समर्थकों के साथ पुलिसकर्मियों की भिडंत के बाद दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की आज निंदा की. पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर कथित अपहरण मामले में कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया जिसके चलते स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे थे और बाद में दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:59 PM
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने कल रात बुराड़ी में पार्टी समर्थकों के साथ पुलिसकर्मियों की भिडंत के बाद दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की आज निंदा की.
पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर कथित अपहरण मामले में कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया जिसके चलते स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे थे और बाद में दोनों पक्षों में संघर्ष हो गया था. आप पार्टी का दावा है कि पुलिस के लाठीचार्ज में बडी संख्या में उसके समर्थक और स्थानीय लोग घायल हो गये, वहीं भीड की ओर से किये गये पथराव में भी नौ पुलिस वाले चोटिल हो गये. पार्टी ने कहा कि कल शाम जब इलाके से दो बच्चे लापता थे तो उनके परिवारों ने खोजबीन शुरु की.
पार्टी नेता दिलीप पांडेय ने कहा, ‘‘परिवारों को पता चला कि बच्चों को अगवा कर लिया गया है. जब परिवार और स्थानीय लोगों ने अपहर्ताओं का पता लगा लिया तो मामला दर्ज कराने के लिए लोग पुलिस के पास गये लेकिन 4-5 घंटे तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की बुनियादी बात की उम्मीद करते हैं लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया. जब प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी तो स्थानीय लोगों ने हमारे विधायकों से संपर्क किया.’’बुराड़ी के विधायक संजीव झा ने कहा कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती और आरोपियों को गिरफ्तार किया होता तो हालात इस कदर नहीं बिगडते.

Next Article

Exit mobile version