डॉ नागेंद्र से इलाज करायेंगे केजरीवाल!
बेंगलुरु : एलजिर्क खांसी और डायबिटीज से परेशान अरविंद केजरीवाल यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर इलाज करते हैं, तो जल्दी ही डॉ एचआर नागेंद्र (72) से मिलेंगे. डॉ नागेंद्र दो लाख से अधिक दमा मरीजों को ठीक करने का दावा करते हैं. वह तीन महीने के शिशु से नब्बे साल के बुजुर्ग तक […]
बेंगलुरु : एलजिर्क खांसी और डायबिटीज से परेशान अरविंद केजरीवाल यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर इलाज करते हैं, तो जल्दी ही डॉ एचआर नागेंद्र (72) से मिलेंगे. डॉ नागेंद्र दो लाख से अधिक दमा मरीजों को ठीक करने का दावा करते हैं. वह तीन महीने के शिशु से नब्बे साल के बुजुर्ग तक का योग और आयुर्वेद से उपचार करते हैं.
कर्नाटक में अपने चाचा एचवी शेषाद्रि (आरएसएस के नेता) के माध्यम से 10 वर्ष पहले नरेंद्र मोदी के संपर्क में आये. इसके बाद से हर साल कैबिनेट मंत्रियों को योग सिखाने गुजरात जाते हैं. स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान के सह संस्थापक नागेंद्र कहते हैं कि नियमित योग और जीवन शैली में बदलाव स्वस्थ जीवन की कुंजी है. बेंगलुरु जैसे प्रदूषित शहर में दमा के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती संख्या पर उन्होंने एक शोध किया, जो अमेरिका के एक जर्नल में छपा.
इसमें तीन ग्रुप बनाये गये. एक नियमित योग करनेवाला, दूसरा नियमित योग नहीं करनेवाला और तीसरे ग्रुप ने योग तो सीखा, लेकिन किया नहीं. इसमें पता चला कि जिन लोगों ने सिर्फ योग सीखा था, उनको भी लाभ हुआ. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि मैकेनिकल इंजीनियर डॉ नागेंद्र ने इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ साइंस (आइआइएससी) से पीएचडी की है. वह कुछ दिनों तक अंतरिक्ष वैज्ञानिक के रूप में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा से और कंसल्टेंट के रूप में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से भी जुड़े. अब वह बेंगलुरु में योग थेरेपिस्ट हैं. सूर्योदय से पहले 1:30 बजे ही जग जाते हैं. फिर ढाई घंटे तक योग सत्र संचालित करते हैं.