पीडीपी-भाजपा गठबंधन तो काफी पहले ही हो गया था : उमर अब्दुल्ला
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर पीडीपी और भाजपा में समझौता होने की खबरों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दावा किया कि समझौता तो काफी पहले हो गया था लेकिन क्षेत्रीय दल घाटी में हो सकने वाले नुकसान की भरपाई के लिए ‘नाटक’ करती रही. उमर ने ट्वीट किया, ‘‘पीडीपी […]
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर पीडीपी और भाजपा में समझौता होने की खबरों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दावा किया कि समझौता तो काफी पहले हो गया था लेकिन क्षेत्रीय दल घाटी में हो सकने वाले नुकसान की भरपाई के लिए ‘नाटक’ करती रही.
उमर ने ट्वीट किया, ‘‘पीडीपी भाजपा गठजोड तो काफी पहले हो गया था लेकिन घाटी में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए :पीडीपी संरक्षक: मुफ्ती :मोहम्मद: सईद की एक कठोर शख्स के रुप में नौटंकी थी.’’ नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि बस किसी ‘मूर्ख’ को ही ऐसा लग सकता था कि दोनो पार्टियों को हाथ मिलाने में कोई दिक्कत हो रही है.
The PDP-BJP tie up was a done deal ages ago, all this was just Mufti Syed's grandstanding as a tough guy to undo the damage in the valley.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 21, 2015
उन्होंने कहा, ‘‘किसी मूर्ख को ही ऐसा लग सकता था कि पिछले कुछ दिनों में मुफ्ती सईद के नाटक का मतलब यह था कि पीडीपी भाजपा को वाकई हाथ मिलाने में मुश्किलें आ रही थीं.’’ उमर ने कल पीडीपी पर अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर भाजपा के हाथों बिकने का आरोप लगाया था और कहा था कि उसने भाजपा को विधान परिषद की सीटें जीतने में मदद की जहां अबतक इस भगवा दल को कोई प्रतिनिधित्व नहीं था. पीडीपी और भाजपा विधानसभा चुनाव के बाद त्रिशंकु विधानसभा आने आने के बाद से सरकार गठन को लेकर बातचीत में लगे हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को आए थे.