आज रात छात्रों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ”मन की बात”

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर आज एक बार फिर ‘मन की बात’ करेंगे. इस कार्यक्रम का प्रसारण रात आठ बजे किया जायेगा जो छात्रों की परीक्षा पर आधारित होगा. बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से नरेंद्र मोदी अपने दिल की बात साझा करेंगे. नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 10:30 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर आज एक बार फिर ‘मन की बात’ करेंगे. इस कार्यक्रम का प्रसारण रात आठ बजे किया जायेगा जो छात्रों की परीक्षा पर आधारित होगा. बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से नरेंद्र मोदी अपने दिल की बात साझा करेंगे. नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों और उनके माता-पिता व शिक्षकों से परीक्षा संबंधी अपने अनुभव व सुझाव भी मांगे थे.देश के सभी राज्य में कुछ दिनों बाद ही 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी. माता-पिता इस परीक्षा में छात्रों का प्रोत्साहन करते हैं. इसी क्रम में नरेंद्र मोदी ने भी छात्रों का साथ देने का फैसला किया.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम मत की बात गत वर्ष अक्टूबर से ही हर महीने रेडियो पर प्रसारित किया जा रहा है जिसके जरिये वह देश के लोगों से जुडते हैं. अमूमन इस कार्यक्रम का प्रसारण रविवार सुबह 11 बजे होता है, लेकिन 22 फरवरी को विश्वकप में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच होने के कारण इसका समय बदलकर रात आठ बजे किया गया है.

पिछली बार मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ ‘मन की बात’ की थी. हालांकि इसका प्रसारण भी 27 जनवरी (मंगलवार) को रात आठ बजे किया गया था. रेडियो के अलावा ‘मन की बात’ का प्रसारण डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी भारती व डीडी इंडिया पर भी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version