प्रेस क्लब ने पत्रकारिता में पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की

मुंबई: मुंबई प्रेस क्लब ने पत्रकारिता के क्षेत्र प्रतिष्ठित रेडइंक अवार्ड के लिए 10 श्रेणियों में बेहतरीन 10 खबरों के लिए देश भर से पत्रकारों से प्रविष्टियां आमंत्रित की है. यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पुरस्कार के लिए 28 फरवरी से प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल मीडिया से प्रविष्टियां आमंत्रित की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 4:30 PM

मुंबई: मुंबई प्रेस क्लब ने पत्रकारिता के क्षेत्र प्रतिष्ठित रेडइंक अवार्ड के लिए 10 श्रेणियों में बेहतरीन 10 खबरों के लिए देश भर से पत्रकारों से प्रविष्टियां आमंत्रित की है. यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पुरस्कार के लिए 28 फरवरी से प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल मीडिया से प्रविष्टियां आमंत्रित की गयी है और इसके लिए कुल 20 लाख रुपया पुरस्कार दिया जाएगा.

अपने पांच साल के इतिहास में पहली बार, प्रिंट और डिजिटल मीडिया के साथ-साथ टेलीविजन और दृश्य खबरों को भी इस पुरस्कार में शामिल किया गया है. खोजी पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने के क्रम में और अलग तरह की खबरों के लिए मानवाधिकारों और पर्यावरण पर बेहतरीन लेखन और टीवी खबरों की श्रेणियों के लिए भी अलग से पुरस्कार दिये जाएंगे.
विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रेस क्लब इस साल एक विशेष ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार भी देगी. व्यापार, राजनीति, अपराध, खेल, लाइफस्टाइल और मनोरंजन, ‘बिग पिक्चर’ ऑफ द ईयर, विज्ञान और तकनीक और स्वास्थ्य अन्य श्रेणियों में शामिल है. यह पुरस्कार 25 अप्रैल को मुंबई में एनसीपीए के जमशेद भाभा थियेटर में दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version