पुंछ के बाद अब दिल्ली हाफिज के निशाने पर,हाई अलर्ट जारी

नयी दिल्ली : हाफिज सईद ने दिल्ली पर हमले की धमकी दी है. इसको लेकर आइबी ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा है. सूत्रों के मुताबिक हाफिज ने कराची में एक भाषण के दौरान ये बात कही है. हमले के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों पुंछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2013 11:52 AM

नयी दिल्ली : हाफिज सईद ने दिल्ली पर हमले की धमकी दी है. इसको लेकर आइबी ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा है. सूत्रों के मुताबिक हाफिज ने कराची में एक भाषण के दौरान ये बात कही है. हमले के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों पुंछ में पांच भारतीय सैनिकों के मारे जाने में हाफिज सईद हाथ बताया जा रहा है. हमले के कुछ दिन पहले उसने पुंछ क्षेत्र में आकर रेकी की थी.

अमेरिका ने पिछले साल हाफिज सईद पर 10 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) का इनाम घोषित किया था. इसके बाद भी वह पाकिस्तान में खुला घूम रहा है.

Next Article

Exit mobile version