आडवाणी ने शादी की 50 वहीं सालगिरह मनाई, प्रधानमंत्री ने शुभकामना दी

नयी दिल्ली: राजनीतिक चमक दमक से दूर भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी आज एक बार फिर दूल्हा बनें और शादी की 50 वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी कमला को वरमाला पहनायी. उनकी शादी की स्वर्णजयंती पर शुभकामना देने के लिए उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई राज्यपाल और भाजपा नेताआंे सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 9:24 PM

नयी दिल्ली: राजनीतिक चमक दमक से दूर भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी आज एक बार फिर दूल्हा बनें और शादी की 50 वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी कमला को वरमाला पहनायी.

उनकी शादी की स्वर्णजयंती पर शुभकामना देने के लिए उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई राज्यपाल और भाजपा नेताआंे सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे.
87 वर्षीय आडवाणी ने अपनी शादी की यादों को तरोताजा किया. उनकी बेटी प्रतिभा ने इस मौके पर अपने माता पिता के स्वर्णिम बरसों की तस्वीरों का एक कलात्मक संग्रह भी तैयार किया.दिल्ली के उपराज्यपाल और उत्तर प्रदेश, राजस्थान और नगालैंड के राज्यपाल, कुछ मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री प्रफुल्ल पटेल तथा राजीव शुक्ला एवं अमर सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे. विधु विनोद चोपडा, अनु मलिक और गुलशन ग्रोवर जैसी कुछ बॉलीवुड शख्सियत ने भी समारोह में हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version