ईद-उल-फितर और हरियाली तीज हर्षोल्लास से मनायी गयी
जयपुर : राजस्थान में ईद-उल-फितर और हरियाली तीज का त्यौहार आज हर्षोल्लास एवं परंपरागत रूप से मनाया गया.जयपुर में दिल्ली बाईपास रोड पर ईदगाह, जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में लोगों ने ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की […]
जयपुर : राजस्थान में ईद-उल-फितर और हरियाली तीज का त्यौहार आज हर्षोल्लास एवं परंपरागत रूप से मनाया गया.जयपुर में दिल्ली बाईपास रोड पर ईदगाह, जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में लोगों ने ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में भी ईद के मौके पर नमाज अदा की गयी.
इस मौके पर बाहर से आये हजारों जायरिन पवित्र मजार शरीफ पर जियारत और नमाज अदा करने के बाद गतव्य स्थानों के लिए रवाना हो गये.राजस्थान की राज्यपाल मार्गेट अल्वा,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधान सभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है.
इधर, राज्य में हरियाली तीज का त्यौहार भी हर्षोल्लास एवं परंपरागत रूप से मनाया गया.महिलाओंने लहरियां पहनकर और पकवान विशेषकर घेवर परोसकर तीज का लुत्फ उठाया.