जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में हिंसा, सेना बुलायी गयी

जम्मू कश्मीरः जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके में दो गुटों के बीच झड़प में 15 लोगों के घायल होने की खबर है. भीड़ ने कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया. प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को घटना की जानकारी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2013 4:33 PM

जम्मू कश्मीरः जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके में दो गुटों के बीच झड़प में 15 लोगों के घायल होने की खबर है. भीड़ ने कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया. प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को घटना की जानकारी दी और उनसे कहा कि वहां की स्थिति पर नियंत्रण किया जाये. उन्होंने वहां सेना को तैनात करने की मांग भी की. भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने भी ट्विट किया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उन्हें फोन करके बताया कि वहां की स्थिति बहुत खराब है और दंगा बढता जा रहा है.

भाजपा ने सरकार से यह मांग की है कि स्थिति को शीघ्र नियंत्रित किया जाए किसी को भी अनावश्यक हिंसा न फैलाने दी जाए. प्रधानमंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि किसी को भी शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जायेगी. उन्होंने कहा कि वहां सेना तैनात कर दी गयी है और वहां सेना के जवान फ्लैगमार्च कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version