दुर्गा के निलंबन पर सोनिया का हस्तक्षेप संघीय व्यवस्था पर प्रभावः आजम
रामपुर (उप्र): उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी राजनीतिक लाभ के लिए निलंबित आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल का समर्थन कर रही हैं. राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष के रुप में सोनिया गांधी द्वारा नागपाल को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे गए पत्र पर टिप्पणी करते […]
रामपुर (उप्र): उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी राजनीतिक लाभ के लिए निलंबित आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल का समर्थन कर रही हैं.
राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष के रुप में सोनिया गांधी द्वारा नागपाल को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे गए पत्र पर टिप्पणी करते हुए खान ने कहा, ‘‘क्या उनका (सोनिया) स्तर इस हद तक गिर गया है कि उन्होंने एक एसडीएम रैंक के अधिकारी के लिए लिखना शुरु कर दिया है ?’’ उन्होंने कहा, ‘‘2014 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस एसडीएम को कहीं और तैनात किया जाएगा और वह (दुर्गा) कांग्रेस के पक्ष में 10 फर्जी वोट हासिल करेंगी.’’
सोनिया पर हमला बोलते हुए खान ने आगे कहा, ‘‘उन्होंने मामले में हस्तक्षेप कर हमारी संघीय व्यवस्था को प्रभावित किया है.’’ खान के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश की पूर्व कांग्रेस प्रमुख एवं विधायक रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, ‘‘आजम खान हमेशा इस तरह के बयान देते रहते हैं..जब वह कांग्रेस और वोट के बारे में बात करते हैं, हम जानते हैं कि वोटों को कौन प्रबंधित करता है..हम जानते हैं कि कौन धन और बाहुबल के आधार पर वोट हासिल करता है.’’ उन्होंने कहा कि खान को पता होना चाहिए कि यह केंद्र सरकार की नीति है कि कोई भी ईमानदार अधिकारी दंडित नहीं हो पाए और प्रत्येक आईएएस को अपनी शिकायत लेकर केंद्र सरकार के पास जाने का अधिकार है.