थरुर ने किया पाक से बातचीत का समर्थन
कोयंबटूर: जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद देश भर में पैदा आक्रोश और पाकिस्तान के साथ वार्ता स्थगित किए जाने की विपक्षी दलों की मांग के बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरुर ने देश के हित में आज पड़ोसी देश के साथ बातचीत जारी रखने […]
कोयंबटूर: जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद देश भर में पैदा आक्रोश और पाकिस्तान के साथ वार्ता स्थगित किए जाने की विपक्षी दलों की मांग के बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरुर ने देश के हित में आज पड़ोसी देश के साथ बातचीत जारी रखने का समर्थन किया.
थरुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पाकिस्तान के साथ शांति और बातचीत जारी रखना भारत के राष्ट्रीय हित में है. ’’नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में थरुर ने कहा, ‘‘ हालांकि यह मामला उनके मंत्रालय से संबंधित नहीं है, लेकिन वृहद विषय के रुप में, हां, राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए देश को पाकिस्तान के साथ बातचीत करनी चाहिए.’’
थरुर यहां सीएमएस एडुकेशनल इंस्टीट्यूशंस की रजत जयंती के मौके पर आयोजित समारोह के उद्घाटन के लिए यहां थे. उन्होंने कहा, ‘‘ हम देश से गरीबी हटाना चाहते हैं, हम देश में घरेलू कायाकल्प पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. अपनी सीमाओं पर दुश्मनी से देश के विचलित हो जाने पर हम इस लक्ष्य को नहीं हासिल कर पाएंगे. इस वजह से हमें अब भी पाकिस्तान के साथ बातचीत की जरुरत है.’’उन्होंने कहा कि हमें सजग रहना चाहिए कि ऐसा कोई कदम नहीं उठाएं जिससे शांति को प्रभावित करने वाले तत्वों को मदद मिले चाहे वे पाकिस्तान में हों या भारत में या दुनिया में कहीं और.