नयी दिल्ली: देश की दो तिहायी जनसंख्या को अत्यधिक रियायती दर पर भोजन का अधिकार प्रदान करने के प्रस्ताव वाले महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा विधेयक पर लोकसभा में चर्चा सोमवार को होगी.प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस विधेयक को मानसून सत्र का ‘‘सबसे महत्वपूर्ण’’ विधेयक करार दे चुके हैं. इस पर लोकसभा में चर्चा होगी जबकि विपक्षी सदस्य इस संबंध में लाये गए अध्यादेश से असहमति जताते हुए एक प्रस्ताव पेश करेंगे.
कांग्रेस इस खाद्य सुरक्षा विधेयक को अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में पासा पलटने वाला मान रही है. विधेयक गत बुधवार को पेश किया गया। इससे पहले सरकार ने उन आशंकाओं को खारिज कर दिया कि इससे राज्यों के अधिकारों का उल्लंघन होगा.