शिवराज की टोपी पर रजा मुराद की टिप्पणी को लेकर उमा ने किया ट्विट
भोपाल: ईद के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज सुबह यहां नमाजी टोपी पहनकर ईदगाह के बाहर एक मंच से मुसलमानों को बधाई देते वक्त वहां मौजूद बालीवुड अभिनेता रजा मुराद द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बिना की गई एक टिप्पणी को लेकर भाजपा की उपाध्यक्ष उमा […]
भोपाल: ईद के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज सुबह यहां नमाजी टोपी पहनकर ईदगाह के बाहर एक मंच से मुसलमानों को बधाई देते वक्त वहां मौजूद बालीवुड अभिनेता रजा मुराद द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बिना की गई एक टिप्पणी को लेकर भाजपा की उपाध्यक्ष उमा भारती ने मुराद को सी ग्रेड एक्टर बताते हुए उनकी टिप्पणी को घटिया सियासत कहा है.
उमा के भोपाल स्थित कार्यालय से आज शाम जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने आज सोशल नैटवर्किंग साइट ‘ट्विटर’ पर दो ट्विट किए हैं, जिसमें उन्होने कहा है, ईद मुबारक, भोपाल में शिवराज के बगल में खड़े सी ग्रेड एक्टर रजा मुराद ने मोदी की निंदा की है, ये कैसे हो गया ? ईद पर इतनी घटिया सियासत ? अपने दूसरे ट्विट में उमा ने कहा, मुसलमान दीवाली की बधाई देते समय केसरिया पहने और हिन्दू ईद की बधाई देते समय टोपी पहने, इसकी जरुरत नहीं, हमें एक करने के लिए तिरंगा काफी है..
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने आज ईद-उल-फितर के मौके पर नमाजी टोपी पहनी तथा मुस्लिमों को बधाई दी और इस तरह से यह संदेश देने का प्रयास किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी को इस टोपी के प्रति अपना ‘विरोध’ नहीं दिखाना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद कांतिलाल भूरिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने भी यहां ईदगाह में चौहान के साथ मंच साझा करते हुए टोपियां पहनीं.
ईदगाह के मंच पर मौजूद बालीवुड अभिनेता रजा मुराद ने टोपी पहनने के लिए चौहान की प्रशंसा की, लेकिन इसके साथ ही मोदी पर निशाना भी साधा। उन्होने कहा, मेरा मानना है कि टोपी पहनने को अधिक महत्व नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि इसे पहनने का कुछ अधिक अर्थ नहीं है. उन्हाने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि यह समय है जब कुछ नेता चौहान से सीख लेते हुए टोपी पहने, लेकिन पहनाएं नहीं.