15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए:भाजपा

नयी दिल्ली: भाजपा उपाध्यक्ष उमा भारती के नेतृत्व में एक दल ने बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड का दौरा किया है और अपनी रिपोर्ट में कहा है कि त्रसदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए क्योंकि सरकार संकट से निपटने में ‘विफल’ रही. दल ने केदारनाथ, देहरादून और अन्य स्थानों […]

नयी दिल्ली: भाजपा उपाध्यक्ष उमा भारती के नेतृत्व में एक दल ने बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड का दौरा किया है और अपनी रिपोर्ट में कहा है कि त्रसदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए क्योंकि सरकार संकट से निपटने में ‘विफल’ रही.

दल ने केदारनाथ, देहरादून और अन्य स्थानों की जमीनी स्थिति का अध्ययन करने के लिए 19 से 26 जुलाई तक दौरा किया. इस दल में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियारी और सांसद शाहनवाज हुसैन भी शामिल थे.

रिपोर्ट में कहा गया है, इस प्राकृतिक आपदा में राज्य सरकार की तरफ से आपराधिक लापरवाही की वजह से लोगों की जान गई. राज्य सरकार कमजोर और निष्प्रभावी है. टीम ने सुझाव दिया कि इस त्रसदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए.

टीम ने कहा, राज्य सरकार संकट से निपटने में पूरी तरह नाकाम रही. इसे बर्खास्त किया जाना चाहिए और केंद्र को राज्य को अपने नियंत्रण में ले लेना चाहिए. इस तरह की त्रसदियों से निपटने के लिए विशेषज्ञों का एक दल गठित किया जाना चाहिए और तत्काल और दीर्घावधि का राहत और पुनर्वास कार्यक्रम तैयार किया जाना चाहिए. उसने केदारनाथ और धारी देवी का पुराना गौरव बहाल करने पर भी जोर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें