अफगानिस्‍तान से लौटे पादरी ने कहा, मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचाया

नयी दिल्ली : अफगानिस्तान में अगवा होने के आठ महीने बाद भारत लौटे भारतीय पादरी फादर एलेक्सीस प्रेम कुमार ने अपनी वापसी का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देते हुए कहा कि उनके चलते ही आज वह यहां हैं. कुमार ने आज शाम यहां दिल्ली हवाईअड्डा पर पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 9:46 AM

नयी दिल्ली : अफगानिस्तान में अगवा होने के आठ महीने बाद भारत लौटे भारतीय पादरी फादर एलेक्सीस प्रेम कुमार ने अपनी वापसी का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देते हुए कहा कि उनके चलते ही आज वह यहां हैं. कुमार ने आज शाम यहां दिल्ली हवाईअड्डा पर पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चलते ही मैं यहां हूं. उन्होंने मुझे बचाया. आज शाम उन्होंने मुझसे बात की जब मैं काबुल हवाई अड्डा पर था. संभवत: उन्होंने मुझे छुडाने में काफी रुचि ली.’

इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट के जरिए तमिलनाडु के 47 वर्षीय निजी सहायता कर्मी को छुडाने की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारतीय जेसुस्ट प्रीस्ट फादर एलेक्सीस प्रेम कुमार की अफगानिस्तान में रिहाई सुनिश्चित कर खुश हूं.’ उन्होंने कहा, ‘फादर एलेक्सीस प्रेम कुमार से बात की. बंधक बनने के आठ महीने बाद फादर एलेक्सीस प्रेम कुमार की सुरक्षित वापसी के बारे में उनके खुश परिवार को सूचना दी गई.’

गौरतलब है प्रेम कुमार को पिछले साल दो जून को अज्ञात बंदूकधारियों ने पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में अगवा कर लिया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया, ‘हमारे नेतृत्व ने सर्वोच्च स्तर पर प्रधानमंत्री द्वारा रिहाई के मामले को आगे बढाया गया.’ उन्होंने बताया कि फादर अब अपने वतन में सुरक्षित लौट चुके हैं और जल्द ही उन्हें परिवार से मिलाने के लिए व्यवस्था की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version