अलर्ट के बाद तटरक्षक ने बढायी सुरक्षा

मुंबईः सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से दिल्ली में पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा आतंकी गुट द्वारा हमले की आशंका संबंधी सूचना के मद्देनजर भारतीय तटरक्षक ने देश के पश्चिमी तट के पास सुरक्षा बढा दी है. तटरक्षक के एक अधिकारी ने कहा, पश्चिमी तट के करीब हमने चौकसी और गश्त गतिविधियां तेज कर दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2013 12:31 AM

मुंबईः सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से दिल्ली में पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा आतंकी गुट द्वारा हमले की आशंका संबंधी सूचना के मद्देनजर भारतीय तटरक्षक ने देश के पश्चिमी तट के पास सुरक्षा बढा दी है.

तटरक्षक के एक अधिकारी ने कहा, पश्चिमी तट के करीब हमने चौकसी और गश्त गतिविधियां तेज कर दी है. लश्कर ए तैयबा संस्थापक और 26-11 हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में लाल किला और अन्य जगहों को निशाना बनाए जाने संबंधी योजना पर केंद्रीय एजेसियों की तरफ से जारी अलर्ट के मद्देनजर सुरक्षा बढा दी गयी है.

हालांकि, तटरक्षक अधिकारियों ने सुरक्षा उद्देश्यों से तैनात किए जाने वाले पोत की संख्या के बारे में कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि नौसेना की सहायता से गुजरात और गोवा तट के करीब सुरक्षा बढा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version