मेरी सरकार का पहला पूर्ण बजट, संवाद-मंथन से अमृत निकले : नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली : बजट सत्र के दौरान विपक्ष के सख्त तेवरों का सामना करने की आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्ष की ओर हाथ बढाते हुए कहा कि सरकार उनके विचार सुनेगी और राष्ट्रीय महत्व के सभी मुद्दों पर चर्चा का प्रयास किया जायेगा. तीन महीने तक चलने वाले बजट सत्र शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 1:22 PM
नयी दिल्ली : बजट सत्र के दौरान विपक्ष के सख्त तेवरों का सामना करने की आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्ष की ओर हाथ बढाते हुए कहा कि सरकार उनके विचार सुनेगी और राष्ट्रीय महत्व के सभी मुद्दों पर चर्चा का प्रयास किया जायेगा. तीन महीने तक चलने वाले बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ने आज संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘ आज संसद का बजट सत्र आरंभ हो रहा है. हमारी सरकार के लिए पूर्ण बजट पेश करने का पहला मौका है.
लोकतंत्र में, लोकतंत्र के इस मंदिर में, संवाद हो, हर विषय पर गहराई से बहस हो, और इस मंथन से अमृत निकले, जो देश के गरीब से गरीब लोग के काम आए – इस संकल्प के साथ यह बजट सत्र का आरंभ हो रहा है.’’ उन्होंने सभी दलों के बीच सहयोग का मौहाल बनने की उम्मीद जताते हुए कहा, ‘‘ कल भी मैं बहुत लंबे समय तक सभी साथी दलों के नेताओं से मिला था, उनके विचार भी सुने हैं और हमारा प्रयास रहेगा कि देशहित के हर महत्वपूर्ण विषयों पर गहरी चर्चा हो. ’’ प्रधानमंत्री ने कहा, बजट सत्र किसी भी सरकार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर होता है. देश के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर होता है.
सामान्य मानव की आशा-आकांक्षाओं की पूर्ति करने का प्रयास बजट में ङलकता है. और मुङो विश्वास है कि बजट सत्र बहुत ही अच्छे वातावरण में, सहयोग के वातावरण में और कुछ अच्छा करने की दिशा में मिल कर के प्रयास करने का एक अच्छा अवसर बनकर के रहेगा. उन्होंने कहा कि बजट सत्र शुरू हो रहा है और बजट से सरकार की आम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास प्रदर्शित होता है.

Next Article

Exit mobile version