जासूसी कांड : एक और मॉड्यूल का भंडाफोड, एक गिरफ्तार

नयी दिल्ली: कोयला और उर्जा मंत्रालय से गोपनीय दस्तावेजों को लीक करने में कथित रुप से शामिल एक और मॉड्यूल का आज दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड करने का दावा करते हुए कारपोरेट जासूसी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और छह अन्य को हिरासत में लिया है. अपराध शाखा ने इस मामले में जबरन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 2:41 PM

नयी दिल्ली: कोयला और उर्जा मंत्रालय से गोपनीय दस्तावेजों को लीक करने में कथित रुप से शामिल एक और मॉड्यूल का आज दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड करने का दावा करते हुए कारपोरेट जासूसी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और छह अन्य को हिरासत में लिया है.

अपराध शाखा ने इस मामले में जबरन घुसने, चोरी, आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधडी की धाराओं के तहत अलग से प्राथमिकी दर्ज की है क्योंकि यह मॉड्यूल पेट्रोलियम मंत्रालय की जासूसी में शामिल गिरोह से अलग है. पेट्रोलियम मंत्रालय जासूसी मामले में पुलिस ने अभी तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस नए मॉड्यूल में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लोकेश के रुप में हुई है जो नोएडा की एक कंसल्टेंसी कंपनी के लिए काम कर रहा था. अपराध शाखा ने इस सिलसिले में शास्त्री भवन से कम से कम छह लोगों को पूछताछ के लिए उठाया एवं जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. इस सिलसिले में दिल्ली और आसपास के इलाकों में छापेमारी जारी है.
दिल्ली पुलिस के आयुक्त बी. एस. बस्सी ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लोकेश कोयला मंत्रालय के साथ ही उर्जा मंत्रालय से भी दस्तावेज हासिल करने में कथित रुप से संलिप्त था. उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमने मामला दर्ज किया है और हम उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. हमने एक और प्राथमिकी दर्ज की है.’’

Next Article

Exit mobile version