राज्यसभा में आर के लक्ष्मण, वर्तमान सदस्य मनोरमा को दी गयी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली: संसद के बजट सत्र के पहले दिन आज राज्यसभा ने मौजूदा सदस्य मनोरमा डी शर्मा, कुछ पूर्व सदस्यों, प्रख्यात काटरूनिस्ट आर के लक्ष्मण और सउदी अरब के शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज अल सउद के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. दिवंगत सदस्य मनोरमा के सम्मान में सदन की बैठक को पूरे दिन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 2:44 PM

नयी दिल्ली: संसद के बजट सत्र के पहले दिन आज राज्यसभा ने मौजूदा सदस्य मनोरमा डी शर्मा, कुछ पूर्व सदस्यों, प्रख्यात काटरूनिस्ट आर के लक्ष्मण और सउदी अरब के शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज अल सउद के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. दिवंगत सदस्य मनोरमा के सम्मान में सदन की बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया.

सभापति हामिद अंसारी ने बैठक शुरु होने पर मनोरमा के निधन का जिक्र किया. उनका 18 फरवरी को 59 साल की उम्र में निधन हो गया. वह नवंबर 2014 से सदन में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही थीं.अंसारी ने उन्हें एक योग्य सांसद एवं प्रतिबद्ध सामाजिक कार्यकर्ता बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सभापति ने आर के लक्ष्मण के निधन का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने देश के जनमानस में अपने काटरूनों के माध्यम से अपनी गहरी पैठ छोडी. उनका 26 जनवरी को 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. अंसारी ने उन्हें एक प्रख्यात काटरूनिस्ट और एक प्रखर बुद्धिजीवी के रुप में याद किया.
उन्होंने सउदी अरब के शाह के निधन का उल्लेख करते हुए कहा कि शाह सउद ने अपने देश की प्रगति के लिए कई उल्लेखनीय कदम उठाए. उन्होंने कहा कि शाह सउद ने भारत और सउदी अरब की मित्रता में भी अहम भूमिका निभायी थी. अंसारी ने शाह सउद को दूरदर्शी नेता बताते हुए कहा कि उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुयी है.
पूर्व सदस्य एस के टी रामचंद्रन का निधन 80 वर्ष की उम्र में पिछले दिनों हो गया था. उन्होंने उच्च सदन में जुलाई 1989 से जुलाई 1995 के बीच तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व किया. अंसारी ने कहा कि उनके निधन से देश ने एक उत्कृष्ट सांसद और योग्य समाजसेवी खो दिया है. पूर्व सदस्य कमला सिन्हा का निधन 86 वर्ष की उम्र में हुआ. उन्होंने अप्रैल 1990 से अप्रैल 1994 और अप्रैल 1994 से अप्रैल 2000 के बीच उच्च सदन में बिहार का प्रतिनिधित्व किया. अंसारी ने कहा कि उनके निधन से देश ने एक योग्य सांसद, कुशल प्रशासक एवं एक प्रख्यात ट्रेड यूनियन नेता गंवा दिया.

Next Article

Exit mobile version