अभ्यास के दौरान आईएनएस सिंधुघोष से टकरायी मत्स्य नौका, पेरीस्कोप क्षतिग्रस्त
मुंबई : पश्चिमी तट के पास नौसेना के सबसे बडे अभ्यास ह्यट्रोपेक्सह्ण के दौरान एक मत्स्य नौका के टकरा जाने के कारण एक और नौसेना दुर्घटना में पनडुब्बी आईएनएस सिंधुघोष का ‘पेरीस्कोप’ क्षतिग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना बृहस्पतिवार और शुक्रवार की रात हुई. हाल में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने यह अभ्यास देखा था. नौसेना […]
मुंबई : पश्चिमी तट के पास नौसेना के सबसे बडे अभ्यास ह्यट्रोपेक्सह्ण के दौरान एक मत्स्य नौका के टकरा जाने के कारण एक और नौसेना दुर्घटना में पनडुब्बी आईएनएस सिंधुघोष का ‘पेरीस्कोप’ क्षतिग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना बृहस्पतिवार और शुक्रवार की रात हुई. हाल में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने यह अभ्यास देखा था.
नौसेना प्रवक्ता डीके शर्मा ने कहा, ‘पश्चिमी तट के पास एक छोटी घटना के तहत एक मत्स्य नौका ने अभ्यास में शामिल पनडुब्बी के पेरीस्कोप को टक्कर मार दी.’ उन्होंने बताया कि पनडुब्बी को बडा नुकसान नहीं पहुंचा है और यह मुंबई गोदी लौट गई है जहां इसकी मरम्मत जारी है.
उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय सहित सभी संबद्ध अधिकारियों को इस घटना की फौरन जानकारी दे दी गई है. यह पूछे जाने पर कि अभ्यास चलने के दौरान एक मत्स्य नौका पेरीस्कोप से कैसे टकरा सकती है, रक्षा सूत्रों ने बताया कि यह अभ्यास बगैर सूचना दिए गोताखोरों को बाहर निकालने के बारे में था.
उन्होंने बताया, ‘इसके लिए पनडुब्बी को तट के पास पानी के अंदर बगैर प्रकाश या ध्वनि के रहना था. चूंकि वहां आसपास कई मत्स्य नौकाएं थी, उनमें से एक पेरीस्कोप से टकरा गई.’ सरकार ने दिसंबर में संसद को बताया था कि 2011 से नौसेना की 24 दुर्घटनाएं हुई हैं जिसमें 22 कर्मियों की जान गई है. इसके अलावा चार अन्य लापता हो गए.