Loading election data...

नेहरु पर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी के बाद हरियाणा के मंत्री ने भूल मानी

चड़ीगढ: भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु का जिक्र करने के दौरान कथित रुप से ‘आपत्तिजनक’ शब्दों का इस्तेमाल करके हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने खुद को मुसीबत में डाल दिया है. शर्मा ने पंचकुला में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा आशय देश के पहले प्रधानमंत्री का निरादर करना नहीं था. मैंने केवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 3:33 PM

चड़ीगढ: भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु का जिक्र करने के दौरान कथित रुप से ‘आपत्तिजनक’ शब्दों का इस्तेमाल करके हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने खुद को मुसीबत में डाल दिया है.

शर्मा ने पंचकुला में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा आशय देश के पहले प्रधानमंत्री का निरादर करना नहीं था. मैंने केवल हरियाणवी बोली का इस्तेमाल किया था और जब नेहरु का निधन हुआ था उस दौरान रोहतक से दिल्ली जा रहे यात्रियों के बीच की बातचीत का हवाला दिया था.
यदि इससे किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.’’ हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय लोक महोत्सव में कल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए मंत्री तब विवादों में फंस गए जब उन्होंने अपने भाषण में एक किस्सा सुनाया.
इसमें दो व्यक्तियों की बातचीत का जिक्र था जिन्होंने नेहरु के बारे बातचीत करते हुए अपशब्द का इस्तेमाल किया था. विपक्षी कांग्रेस ने शर्मा की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में वरिष्ठ मंत्रियों द्वारा ऐसी भाषा का इस्तेमाल राष्ट्रीय प्रतीकों के खिलाफ है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. पार्टी इस मामले पर राज्यव्यापी प्रदर्शन का आयोजन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version