राष्ट्रपति का अभिभाषण, मोदी के बयानों का दोहराव मात्र : शरद यादव
नयी दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव ने आज कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में कुछ नया नहीं है क्योंकि यह प्रधानमंत्री के पहले के भाषणों का ‘‘दोहराव मात्र’’ है. संसद के बजट सत्र के पहले दिन आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में दिये गये अभिभाषण के बारे […]
नयी दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव ने आज कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में कुछ नया नहीं है क्योंकि यह प्रधानमंत्री के पहले के भाषणों का ‘‘दोहराव मात्र’’ है.
संसद के बजट सत्र के पहले दिन आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में दिये गये अभिभाषण के बारे में यादव ने कहा, ‘‘नया कुछ नहीं है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले जो कुछ कहा है, राष्ट्रपति के भाषण में उसे दोहराया गया है. भाषण बहुत लंबा था और लोगों को नींद आने लगी थी.’’
अभिभाषण में ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ के जिक्र के बारे में पूछे जाने पर शरद यादव ने कहा, ‘‘यह कहीं नहीं दिख रहा है. सरकार उत्सव के मूड में लगती है.’’ अध्यादेशों के मुद्दे पर जदयू नेता ने कहा कि अगर सब कुछ अध्यादेश से ही हो सकता है तो फिर संसद की क्या जरुरत है.