25 को होगी दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक, मुफ्त बिजली और पानी पर घोषणा संभव

नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो गया. पहले विधानसभा सत्र में आम आदमी पार्टी की विधायक वंदना कुमारी को अस्थायी स्पीकर के रूप में नियुक्त किया गया. 25 फरवरी को दिल्ली कैबिनेट की बैठक होगी इस बैठक में कई अहम मसलों पर चर्चा की जायेगी. जिनमें दिल्ली वासियों को मुफ्त बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 5:01 PM

नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो गया. पहले विधानसभा सत्र में आम आदमी पार्टी की विधायक वंदना कुमारी को अस्थायी स्पीकर के रूप में नियुक्त किया गया. 25 फरवरी को दिल्ली कैबिनेट की बैठक होगी इस बैठक में कई अहम मसलों पर चर्चा की जायेगी. जिनमें दिल्ली वासियों को मुफ्त बिजली और पानी जैसे मुद्दे अहम होंगे.

आज निर्वाचित विधायकों ने शपथ लिया. दो दिवसीय विधानसभा सत्र में सरकार को महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए काफी कम वक्त मिला है.ऐसे में दिल्ली सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा वक्त का इस्तेमाल किया जाए. यह सत्र कई मायनों में महत्वपूर्ण है इस दौरान नये स्पीकर का चयन किया जायेगा. गौरतलब है कि 70 सदस्यीय विधानसभा में आप के 67 जबकि भाजपा के तीन विधायक हैं. कल यानि विधानसभा सत्र के दूसरे दिन दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग सदन को संबोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version