जयललिता के समर्थक ने खुद को सूली पर चढ़ाया, हाथ पैर में ठोक ली कीलें

कर्नाटकः एआईएडीएमके अध्यक्ष जयललिता के समर्थक उनके प्रति अपनी दिवानगी कई तरीके से दिखा चुके हैं. इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ा है शिहान हुसैनी का. शिहान ने खुद को सूली पर चढ़ा लिया और हाथ और पैर में कील भी ठोक ली. उसकी मांग थी की जयललिता एक बार फिर मुख्यमंत्री का पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 5:36 PM
कर्नाटकः एआईएडीएमके अध्यक्ष जयललिता के समर्थक उनके प्रति अपनी दिवानगी कई तरीके से दिखा चुके हैं. इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ा है शिहान हुसैनी का. शिहान ने खुद को सूली पर चढ़ा लिया और हाथ और पैर में कील भी ठोक ली.
उसकी मांग थी की जयललिता एक बार फिर मुख्यमंत्री का पद संभाल लें. इस मांग के प्रति अपनी संजीदगी दिखाने के लिए हुसैनी ने ऐसा किया. हुसैनी का एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें वह सफेद रंग की टीसर्ट पहने नजर आ रहे हैं.
जिसमें लाल रंग से अम्मा लिखा हुआ है. शिहान ने बताया कि वह क्रिकेट एक्सपर्ट है उन्होंने खुद को लकड़ी के क्रॉस पर दर्जनों एआईएडीएमके समर्थकों के सामने सूली पर चढ़ाया. जारी वीडियो में उन्हें दर्द से कराहते देखा जा सकता हैगौरतलब है कि जयललिता के खि‍लाफ आय से अधि‍क संपत्ति‍ का मामला चल रहा है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान भी उनके कई समर्थकों ने जमानत ना मिलने पर अपनी जान दे दी.

Next Article

Exit mobile version