जयपुर: राजस्थान के जोधपुर में चोपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में आज घर से कॉलेज जा रही बीएड की छात्रा पर पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक ने तेजाब फेंका और फरार हो गया.
Advertisement
छात्रा पर बाइक सवार ने तेजाब फेंका
जयपुर: राजस्थान के जोधपुर में चोपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में आज घर से कॉलेज जा रही बीएड की छात्रा पर पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक ने तेजाब फेंका और फरार हो गया. पुलिस उपायुक्त विनीत कुमार ने बताया कि युवक ने हेलमेट लगाया हुआ था, इसलिये पीडिता उसे पहचान नहीं सकी. उन्होंने […]
पुलिस उपायुक्त विनीत कुमार ने बताया कि युवक ने हेलमेट लगाया हुआ था, इसलिये पीडिता उसे पहचान नहीं सकी. उन्होंने बताया कि छात्रा को तत्काल महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. युवती की गर्दन व एक हाथ झुलस गए हैं. पुलिस ने हमलावर युवक की तलाश षुरु कर दी है.
थानाधिकारी चंद्र प्रकाश पारीक ने बताया कि पीडिता की ओर से दर्ज शिकायत के आधार अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 326 और 307 के तहत मामला दर्ज जांच शुरु कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि घटना स्थल के आसपास दुकानदारों और युवती की महिला मित्र सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर युवक और उसकी बाइक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement